टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (06/04/2023): दिल्ली के 9वीं और 11वीं के रिजल्ट को लेकर कांग्रेस दिल्ली प्रदेश के सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म के अध्यक्ष मोहम्मद हेदायतुल्लाह ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के शराब मंत्री मनीष सिसोदिया के इमेज को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जबरदस्ती बच्चों को अच्छे रिजल्ट से पास किया।
मोहम्मद हेदायतुल्लाह ने ट्विटर पर अपना वीडियो शेयर कर कहा है, “दिल्ली के शराब मंत्री मनीष सिसोदिया जो जेल में हैं उनकी इमेज को सुधारने के लिए केजरीवाल जी ने स्टूडेंट के साथ खिलवाड़ किया है। अगर 9वीं और 11वीं के रिजल्ट को देखेंगे तो 2019-20, 2020-21 और 2021-22 जो कोविड का था। 2019-20 का 9वीं का रिजल्ट 64.49, 2020-21 का 80.28 और 2021-22 का 88.31 है। वैसे ही 11वीं का 2019-20 का रिजल्ट 96.16, 2020-21 का 96.94 और 2021-22 का 96.83 है।”
उन्होंने आगे कहा कि “कोविड से पहले 9वीं का 2017-18 का रिजल्ट 57.42 और 2018-19 का रिजल्ट 57.79 था। तो वहीं 11वीं का 2017-18 का रिजल्ट 71.55 और 2018-19 का रिजल्ट 80.07 था। किस तरीके से इन्होंने कोविड के दौरान अपनी इमेज को सुधारने के लिए जबरदस्ती बच्चों को अच्छे रिजल्ट से पास किया।”
उन्होंने कहा कि “अभी जो 9वीं और 11वीं का रिजल्ट आया है उसमें 60% बच्चे ही पास हुए हैं और डेढ़ लाख से ज्यादा बच्चे फेल हुए है। तो ये इनकी शिक्षा नीति किस तरीके की है। 60% से ज्यादा स्कूलों में प्रिंसिपल नहीं है टीचर नहीं है तो ये है फर्जी केजरीवाल का फर्जी शिक्षा नीति है।”