टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (06/04/2023): केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज यानी गुरुवार को दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेस-वे का मुआयना किया। इस दौरान केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग 709B पर खजूरी चौक साईट से बागपत तक के मार्ग के कार्य की जानकारी ली है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करके दिया है।
नितिन गडकरी ने बताया कि राजमार्ग के निर्माण में बनाए जा रहे एन्ट्री-एग्जिट पॉइंट्स तथा लूप और रैंप में से खजूरी पुस्ता मार्ग पर एक बनाया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली-देहरादून सहारनपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर के विकास से इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। राजमार्ग द्वारा जो सेवा प्रदान की जा रही है, उससे विशेष रूप से उत्तराखंड के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, सांसद सत्यपाल सिंह, सांसद मनोज तिवारी और उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद तथा दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधुड़ी भी मौजूद रहे।