टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (04/04/2023): पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रिशरा रेलवे स्टेशन पर कल यानी सोमवार रात पथराव की घटना सामने आई। कुछ समय के लिए प्रभावित इलाकों पर ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था जिसे बाद में शुरू कर दी गई। इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। फिलहाल स्थिति सामान्य है।
इस मामले में पश्चिम बंगाल के हुगली रिशरा के DSP उज्जवल दास ने कहा कि “अभी स्थिति सामान्य है और RFP, GRP मिलकर फ्लैग मार्च कर रहे हैं। जिन लोगों ने यह घटना की उसकी जांच की जा रही है और मामले जल्द गिरफ़्तारी करेंगे। आगे कोई घटना न हो उसके लिए फ्लैग मार्च कर रहे हैं।”
तो वहीं RPF में सहायक सुरक्षा आयुक्त विवेक वर्मा ने कहा कि “रात की घटना के बाद यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए हमने ट्रेन संचालन स्थगित किया था जिसे बाद में फिर से शुरू कर दिया गया था। अभी स्थिति सामान्य है। लोगों को भय न हो उसके लिए हमने पर्याप्त संख्या में बल तैनात किया हुआ है।”