800 गाडिय़ों के काफिले के साथ कोर्ट रवाना हुए राम रहीम, सड़कों पर लेटे समर्थक .पंचकूला : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ बलात्कार मामले में विशेष केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत आज फैसला सुनाएगी। वहीं 800 गाडिय़ों के काफिले से पंचकूला कोर्ट की पेशी के लिए राम रहीम निकल चुके हैं। उनके गाडिय़ों का काफिला निकलता देख राम रहीम के समर्थक सड़कों पर लेट गए।
सीबीआई की यहां विशेष अदालत के न्यायाधीश जगदीप सिंह दिन में ढाई बजे रहीम पर अपना फैसला सुना सकते हैं। राम रहीम कोर्ट के लिए निकल चुके है। पंद्रह साल पुराने इस मामले में बाबा पर अपनी अनुयायी के साथ बलात्कार का आरोप है। इस मामले में सीबीआई अदालत में गत 17 अगस्त को सुनवाई पूरी कर फैसला आज के लिये सुरक्षित रखा गया है। इसके कारण पूरे शहर के चप्पे-चप्पे पर मौजूद राम रहीम के अनुयाइइयों पर नजर रखने के लिए उससे अधिक अनुपात में भारी संख्या में सुरक्षा बलों, अद्र्धसैनिक बलों तथा रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों तथा पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।