यौन शोषण के आरोप फंसे राम रहीम की फ़िल्में भी करती हैं धाकड़ कमाई

यौन शोषण के आरोप में घिरे गुरमीत राम रहीम पर फैसला 25 अगस्त को आने वाला है. राम रहीम पर नाबालिग से रेप का केस चल रहा है. वैसे जल्द ही उनकी नई फिल्म ‘एमएसजी ऑनलाइन गुरुकुल’ रिलीज होने वाली है. जिसका अभी हाल ही में नया पोस्टर रिलीज हुआ है. फ़िलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है.

बता दें कि राम रहीम 2015 में अपनी पहली फिल्म “एमएसजीः द मैसेंजर” लेकर आए थे. फिल्म के डायरेक्शन से लेकर गाने लिखने और ऐक्टिंग करने का काम उन्होंने खुद किया था.

उसके बाद साल 2016 में उनकी दूसरी फिल्म ‘एमएसजी-2’ भी आई. 2016 में वे ‘एमएसजीः द वॉरियर लॉयन हार्ट’ लेकर आए. 2017 में उनकी दो फिल्में और रिलीज हो चुकी हैं. ‘जट्टू इंजीनियर’ और ‘हिंद का नापाक को जवाब-एमएसजी लॉयन हार्ट-2’.

खबरों की मानें तो अब तक राम रहीम की पांचों फिल्मों ने कुल 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है.

एमएसजी- मैसेंजर ऑफ गॉड
रिलीज डेट: 13 फरवरी 2015
कुल कमाई: 12,92,50,000

एमएसजी 2- द मैसेंजर
रिलीज डेट: 18 सितंबर 2015
कुल कमाई: 12,65,25,000

एमएसजी- द वॉरियर लॉयन हार्ट
रिलीज डेट: 7 अक्टूबर 2016
कुल कमाई: 13,24,25,000

हिन्द का नेपाक को जवाब- एमएसजी लॉयन हार्ट-2
रिलीज डेट: 10 फरवरी 2017
कुल कमाई: 10,71,50,000

जटू इंजीनियर
रिलीज डेट: 19 मई 2017
कुल कमाई: 7,17,50,000