राजधानी में बढ़ रहे कोरोना के मामले, सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कारण

Covid Test

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (28/03/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। इस पर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉक्टर एनके गुप्ता का प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि “कोविड सकारात्मकता दर 9.1% हो गई है। इसलिए कोविड के सारे उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की आवश्यकता है। मास्क हमारी संस्कृति का हिस्सा होना चाहिए।”

उन्होंने राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों का कारण बताते हुए कहा कि “मामलों में स्पाइक का कारण यह है कि हम लापरवाह हो रहे हैं।” साथ ही, उन्होंने बताया कि “इसके लिए सफदरजंग अस्पताल तैयार है, हमारे पास कोविड श्रेणी के लिए 200 से अधिक बिस्तर हैं।”

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 26 मार्च को दिल्ली में कोरोना के 153 न‌ए मामले सामने आए हैं और कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 9.1 प्रतिशत हो गई है।।