सरकारी बंगला खाली करने के नोटिस पर राहुल गांधी ने लोकसभा सचिवालय को लिखा पत्र

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (28/03/2023): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज यानी मंगलवार को लोकसभा सचिवालय के एमएस ब्रांच के उप सचिव डॉ. मोहित राजन को अपने सरकारी बंगले को खाली करने के नोटिस पर धन्यवाद पत्र लिखा है।

उन्होंने पत्र में कहा है, “पिछले 4 कार्यकालों में लोकसभा के एक निर्वाचित सदस्य के रूप में, यह लोगों का जनादेश है, जिसके लिए मैं यहां बिताए अपने समय की सुखद यादों का ऋणी हूं।”

उन्होंने आगे कहा है, “मेरे अधिकारों के प्रति पूर्वाग्रह के बिना, मैं निश्चित रूप से आपके पत्र में निहित विवरण का पालन करूंगा।”

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी। उसके बाद कल यानी सोमवार को लोकसभा सचिवालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस दिया। इस नोटिस में कहा है कि 23 अप्रैल 2023 से शासकीय बंगले का आवंटन निरस्त किया जायेगा।