नई दिल्ली| केंद्र सरकार ने बुधवार को केंद्र सरकार की नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए क्रीमी लेयर की उच्चतम सीमा बढ़ाकर आठ लाख रुपए सालाना कर दी है. पहले यह सीमा छह लाख रुपए थी. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को इसकी घोषणा की और कहा कि सभी पिछड़ी जातियों तक लाभ पहुंचे इसलिए सालाना आय की सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख करने के लिए यह कदम उठाया गया है.
इस घोषणा के बाद ओबीसी श्रेणी के सालाना आठ लाख रुपए तक की आय वाले अभ्यर्थी आरक्षण का लाभ ले पाएंगे. अभी तक यह लाभ उन्हीं को मिलता था जिनकी आय छह लाख रुपए सालाना होती थी.