टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (13/03/2023): राजधानी दिल्ली में आज फिर से किसान धरने पर बैठ गए हैं। भारी संख्या में पंजाब से आए किसानों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पंजाब से आए पांच किसान संगठनों ने अपनी माँगों को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रचंड प्रदर्शन कर रहे हैं।
पंजाब से दिल्ली पहुंचे पांच किसान संगठनों ने विभिन्न मांगों को लेकर सरकार पर हमला बोला है। MSP, पंजाब में पानी की किल्लत, लखीमपुर कांड में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर कार्यवाही, पर्यावरण प्रदूषण और लंबित माँगों को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है।
दिल्ली के जंतर मंतर पर किसानों के प्रचंड प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पारा मिलिट्री फोर्स, सीआरपीएफ के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है। इसके साथ लगभग 1000 दिल्ली पुलिस के जवानों को भी जंतर मंतर के आसपास तैनात किया गया है।
वहीं संसद में आज से बजट सत्र का दूसरा भाग शुरू हो चुका है। ऐसे में दिल्ली में भारी संख्या में जुट कर किसान केंद्र सरकार को घेरने की पुरजोर रणनीति भी बना चुके हैं।।