टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (06/03/2023): स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक ने कल यानी सोमवार को केंद्रीय अस्पतालों के वरिष्ठ अधिकारियों और चिकित्सा के विशेषज्ञों के साथ बैठक की। इस बात की जानकारी आरएमएल अस्पताल के निदेशक डॉ. अजय शुक्ला ने आज सोमवार को न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते बताया है।
आरएमएल अस्पताल के निदेशक डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि “कोविड खत्म हो गया है लेकिन कई अन्य वायरल संक्रमण अभी भी मौजूद हैं, विशेष रूप से H3N2। कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों के लिए ये संक्रमण गंभीर हो सकता है।”
उन्होंने आगे कहा कि “अगर लोग मास्क का प्रयोग जारी रखेंगे तो इससे काफी मदद मिलेगी। साथ ही, हम इन विषाणुओं के लिए टीकाकरण शुरू करने का निर्णय ले रहे हैं। H3N2 संक्रमण अभी हवा में मौजूद है लेकिन यह कोविड वैरिएंट नहीं है।”
तो वहीं आरएमएल अस्पताल के एमडी (चेस्ट) डॉ. अमित सूरी ने कहा कि “हमारे पास प्रतिदिन वायरल संक्रमण के 20-25% मामले आ रहे हैं। कई मरीज वृद्ध वर्ग के हैं। कोविड महामारी के दौरान पालन किए गए सभी कदमों का पालन करने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए।”