टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (11/02/2023): दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज यानी शनिवार को आम आदमी पार्टी के नेता जैस्मीन शाह और नवीन गुप्ता को डिस्कॉम बोर्ड से हटा दिया। उपराज्यपाल के इस फैसले पर दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का प्रतिक्रिया सामने आया है। उन्होंने उपराज्यपाल के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने मांग किया है कि इनके डायरेक्टर रहते हुऐ निजी कम्पनियों को कितना लाभ हुआ उसकी उच्च स्तरीय CBI जांच करवाया जाएं। साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि “केजरीवाल सरकार की बिजली कंपनियों के साथ सांठ-गांठ है। जितना मोटा सरचार्ज बिजली कंपनी दिल्ली की जनता पर लगा रहे हैं, इसमें सैकड़ों, करोड़ों रुपए का घोटाला है। वो जो कमाई अर्जित कर रहे हैं उसकी फीडबैक राशि आम आदमी पार्टी को मिलती है।”
उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सवाल करते हुए कहा कि “मुझे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जवाब दे कि जब भी पावर डिस गवर्नमेंट रैकेट लगाए जाते थे वो सरकारी कर्मचारी होते थे तो आपको अपनी पार्टी के कार्यकर्ता लगाने की क्या आवश्यकता थी। उनके माध्यम से आपको कितना फीडबैक राशि मिलता था।”
उन्होंने आखिर में कहा कि “उपराज्यपाल महोदय ने उनको हटाया है और इस मामले की जांच करवाई है। मैं उनका स्वागत करता हूं। मैं यह भी मांग करता हूं कि सिर्फ हटाने से काम नहीं चलेगा, इनके रहते हुए निजी कंपनियों को कितना फायदा हुआ है और कितना फीडबैक राशि आम आदमी पार्टी को मिला है इसकी भी सीबीआई जांच होनी चाहिए।”