नकद खर्चे एवं लेन-देन की सीमा बढ़ाने के लिए मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्ट्स एसोसिएशन ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (08 फरवरी 2023): “मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्ट्स एसोसिएशन” के महासचिव अवदेश अग्रवाल ने आज, बुधवार को देहली स्थित बीजेपी के प्रधान कार्यालय में पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी, जफर इस्लाम एवं EPCH के DG राकेश कुमार से भेंट किया।

अवदेश अग्रवाल ने बीजेपी नेता एवं EPCH के DG के माध्यम से बजट में presumptive taxation scheme के अंतर्गत जो वगैर टेक्स के लेन देन की लिमिट 2 करोड़ थी उसको बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है। परंतु नकद भुगतान की सीमा सिर्फ 5% रखी गई है, जबकि MSME के अंतर्गत आने वाले छोटे-2 हस्तशिल्प निर्यातक, व्यापारी, आर्टीजंस, कारीगरों के लिये रोजाना खर्चो के लिये एवं उनके जीवन यापन के लिये अत्यधिक नकद पैसो की आवश्यक्ता होती है। इसको ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री को ज्ञापन भेजकर अनुरोध किया है कि इन नकद खचों की लिमिट जो बजट में 5% की गई है इसको बढ़ाकर 20% किया जाए।।