दिल्ली को आज भी नहीं मिला नया मेयर | हंगामें के बाद तीसरी बार भी बैठक स्थगित

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (06/02/2023): दिल्ली में एमसीडी चुनाव के बाद मेयर चुनाव के लिए सदन में हुई आज तीसरी बार की बैठक भी स्थगित कर दी गई और जो लंबे वक्त से दिल्ली को मेयर का इंतजार था वह आज भी नहीं मिल पाया।

आपको बता दें कि आज तीसरी बार पार्षदों को सदन में बुलाया गया था जिसके बाद मनोनीत पार्षद द्वारा वोटिंग को लेकर हुए हंगामे के बाद सदन को स्थगित कर दिया गया। मनोनीत सदस्यों के मसले पर भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के हंगामे के कारण सदन की बैठक को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

लगातार एमसीडी चुनाव के बाद मेयर चुनाव को लेकर सदन हंगामे की भेंट चढ़ रहा है, आम आदमी पार्टी मनोनीत पार्षदों द्वारा वोटिंग का विरोध कर रही है वहीं भाजपा कह रही है कि मनोनीत पार्षद का हक है कि मेरे चुनाव में वह वोट दें।।