मेयर चुनाव से पहले बयानबाजी शुरू | बीजेपी ने साधा निशाना

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (06/02/2023): दिल्ली में एमसीडी चुनाव के बाद आज तीसरी बार मेयर का चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी और बीजेपी में सियासी जंग शुरू हो चुकी है, बीजेपी आम आदमी पार्टी पर आरोप लगा रही है कि आम आदमी पार्टी को अपने पार्षदों पर भरोसा नहीं है इसलिए वह चुनाव को टालना चाहती है।

दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि असलियत यह है कि आम आदमी पार्टी को नगर निगम में अपने नेताओं पर भरोसा नहीं है, उनको अपने नेतृत्व पर भरोसा नहीं है और वह छटपटाहट साफ दिखाई दे रही है।

वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि AAP को संवैधानिक कर्तव्य, संवैधानिक मूल्य किसी की परवाह नहीं है, उनको सिर्फ कैसे हम सत्ता हासिल कर पाएं, कैसे दिल्ली वालों को परेशान कर पाएं, सारा लक्ष्य इस पर है।

वहीं बीजेपी से विधायक बिजेंद्र गुप्ता ने कहा कि जो पार्टी ईमानदारी की बात करती थी आज वह भ्रष्टाचार करके दिल्ली नगर निगम के भाजपा के सदस्यों को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए पैसों और पदों का लालच दे रही है।

बीजेपी ने हर्ष मल्होत्रा ने आप पर आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार दोनों हाउसों में AAP के पार्षदों ने उनके बड़े नेताओं के कहने पर दंगा किया था। मल्होत्रा ने कहा कि एमसीडी में मेयर चुनाव से आम आदमी पार्टी डर चुकी है इसीलिए वह चुनाव से भाग रही है।।