अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ 11 अगस्त को रिलीज़ हुई. फिल्म का इंतज़ार लोगों को बेसब्री से था क्योंकि इस तरह की फिल्म पहले कभी नहीं बनाई गयी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ से प्रेरित इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से अच्छा रिव्यू मिला और फिल्म फैन्स का दिल भी जीत रही है. फिल्म ने 5 दिन में करीब 83 करोड़ के बिजनेस कर लिया है.
अक्षय कुमार की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है. फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 13.10 करोड़ का बिजनेस किया. लेकिन दूसरे दिन फिल्म की इस कमाई का आंकड़ा और बढ़ गया और इस फिल्म ने 17 करोड़ के उपर का बिजनेस कर लिया. जिसके बाद तीसरे दिन यानी रविवार को इस फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया और फिल्म ने 21 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली. ऐसे में सोमवार को भी इस फिल्म की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है और चौथे दिन भी इस फिल्म ने बेहतर बिजनेस करते हुए 12 करोड़ रुपए कमा लिए. स्वतंत्रता दिवस यानी फिल्म रिलीज़ के पांचवे दिन कमाई 20 करोड़ हुई. कुल मिलाकर फिल्म का कलेक्शन 83.45 करोड़ हो चुका है.