वसंत विहार में नये कक्षा भवन का उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया उद्घाटन

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (21/01/2023): दिल्ली सरकार ने राजकीय सह-शिक्षा माध्यमिक विद्यालय सी-4 लेन, वसंत विहार में नये कक्षा भवन का निर्माण किया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज यानी शनिवार को इस भवन का उद्घाटन किया है। इस बात की जानकारी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीटर पर तस्वीरें शेयर करके दिया है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि वसंत गाँव का ये स्कूल कुछ साल पहले तक जर्जर हालत में था, जहां पढ़ना-पढ़ाना नामुमकिन था। उन्होंने कहा कि जर्जर क्लासरूम, डेस्क, टपकते छत और टूटे हुए बोर्ड देख ये स्कूल जैसा लगता ही नहीं था। उन्होंने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शिक्षा क्रांति की बदौलत आज ये स्कूल शानदार बिल्डिंग वाला स्कूल बन गया है।

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट में लिखा है, “वसंत गाँव का ये स्कूल कुछ साल पहले तक जर्जर हालत में था, जहां पढ़ना-पढ़ाना नामुमकिन था। जर्जर क्लासरूम और डेस्क, टपकते छत, टूटे हुए बोर्ड देख ये स्कूल जैसा लगता ही नहीं था। ख़ुशी है कि अरविंद केजरीवाल जी की शिक्षा क्रांति की बदौलत आज ये स्कूल शानदार बिल्डिंग वाला स्कूल बन गया है।”