टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (21/01/2023): दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज यानी शनिवार को राजधानी दिल्ली में “100 डेज टू बीट प्लास्टिक” अभियान की शुरुआत की है। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्लीवासियों से अपील किया है कि प्लास्टिक को अपने जीवन से दूर कर दें।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “हमें दिल्ली को प्लास्टिक मुक्त बनाना होगा और कोई नीति तभी सफल हो सकती है, जब जनता उसको खुद लागू करने में हिस्सेदारी ले। मुझे बताया गया है कि विभिन्न उत्पाद प्लास्टिक से बने होते हैं, जो हमें प्लास्टिक का अच्छा उपयोग करने में मदद करेंगे। यह एक बड़ी पहल है।”
उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील करते हुए कहा कि “मैं दिल्लीवासियों से अपील करता हूं कि प्लास्टिक को अपने जीवन से दूर कर दें। जलभराव की समस्या भी इसकी वजह से होती है। मेरी कल्पना है कि दिल्ली को सुंदर शहर बनाऊं ,इसके लिए कार्य चल रहा है।”