रूस से गोवा आ रहे फ्लाइट में बम की धमकी, फ्लाइट उज्बेकिस्तान की ओर डायवर्ट

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (21/01/2023): रूस के पर्म अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गोवा के लिए अजूर एयर के एक चार्टर्ड फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद उसे उज्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक फ्लाइट में 2 शिशु और 7 चालक दल सहित कुल 238 यात्री सवार हैं।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक, “दूतावास पर्म से गोवा के लिए अजूर एयर फ्लाइट AZV2463 के आसपास की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है।”

मिली जानकारी के मुताबिक कथित बम की सूचना के बाद उज्बेकिस्तान में फ्लाइट की आपात लैंडिंग की गई। फ्लाइट की जांच की जा रही है, एयरलाइन होटलों में यात्रियों के ठहरने की तैयारी कर रही है।।