नई दिल्ली 13 जनवरी 2023: अटलांटा में आयोजित अटलांटा अंतरराष्ट्रीय गिफ्ट ऐंड होम फर्निशिंग मार्केट 2023 में ईपीसीएच के इंडिया पवेलियन का उद्घाटन आज 12.01.2023 को महामहिन डॉ. स्वाति विजय कुलकर्णी, कौंसुल, कौंसुलेट जनरल ऑफ इंडिया अटलांटा, अमेरिका और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ भारतीय हस्तशिल्प के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं के उपस्थिति में हुआ I भारत के लिए अपनी अद्वितीय विविधता, समृद्ध संस्कृति, कला और शिल्प की परंपरा को अटलांटा अंतरराष्ट्रीय गिफ्ट ऐंड होम फर्निशिंग मार्केट 2023 जैसे बड़े मंच पर प्रदर्शित करने का यह एक बड़ा अवसर है ईपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमार ने बताया I
अमेरिकास मार्ट अटलांटा जाने माने अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों को नए ग्राहकों से मेल कराने के अपने मिशन के साथ वर्षों से खुदरा क्षेत्र के बाजार का एक लीडर रहा है I एक नए अटलांटा अंतरराष्ट्रीय गिफ्ट ऐंड होम फर्निशिंग मार्केट का आयोजन 11-15 जनवरी को किया जा रहा है I यहां ट्रेंड सेटिंग डिजाइनर और रिटेलर्स नेटवर्क, विचारशील लीडर से जुड़ते हैं और होम फर्निशिंग, डेकोर और रग्स जैसे उत्पादों के बाजार के शीर्ष आपूर्तिकर्ताओं से सोर्स करते हैं, अमेरिकास मार्क का होम कलेक्शन अपने नए उत्पादों के साथ और विशाल होता जा रहा है I
यह एक सबसे बड़ी आउटडोर लिविंग प्रजेंटेशन है और गिफ्ट, होम डेकोर, फर्नीचर और एपेरल उत्पादों का एक जीवंत और मोहक थोक सोर्सिंग स्थान है I अटलांटा दुनिया भर के 60 देशों से खुदरा विक्रेताओं और डिजाइनरों को आकर्षित करता है I
भारतीय हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए ईपीसीएच ने पांच मास्टर शिल्पकारों/कारीगरों द्वारा भारतीय पारंपरिक शिल्प के लाइव प्रदर्शन के साथ ही यहां इंडिया पवेलियन की स्थापना भी की है I ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर के वर्मा ने बताया कि इसके लिए हस्तशिल्प विकास आयुक्त के कार्यालय ने पुडुचेरी के टेराकोटा, तेलंगाना के सिल्वर फिलीग्री, गुजरात के हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग, आंध्र प्रदेश से कलमकारी प्रिंटिंग और छत्तीसगढ़ से प्रेस्ड ड्राई प्लावर के कुल पांच मास्टर शिल्पकारों को यहां नियुक्त किया है I
आर के वर्मा ने विस्तार से बताया कि इस मेले में भारत की उपस्थिति न केवल मेले की जीवंतता और विविधता को और बढ़ाएगी बल्कि दुनिया भर के उत्पादकों, खुदरा विक्रेताओं और ब्रांडों को भारतीय टेक्सटाइल और होम फर्निंशिंग उपभोक्ता उत्पाद उद्योग में उस जीवंत उद्यमशीलता के साथ परिचय कराएगी जिनके दरवाजे भारत से सोर्सिंग के अवसर के लिए खुले हैंI अमेरिका भारतीय हस्तशिल्प उत्पादों के लिए एक प्रमुख बाजार है और इसलिए अटलांटा अंतरराष्ट्रीय गिफ्ट ऐंड होम फर्निशिंग बाजार भारतीय कंपनियों के लिए एक महत्वपूर्ण मार्केटिंग माध्यम है I साल 2021-22 के दौरान भारत ने अमेरिका में 14117.64 करोड़ रुपये (1893.40 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का हस्तशिल्प निर्यात किया था I इस मेले में भारत पर फोकस करने से निर्यात को और बढ़ावा मिलने में मदद होगी I
ईपीसीएच देश से दुनिया के विभिन्न गंतव्यों में भारतीय हस्तशिल्प के निर्यात को बढ़ावा देने और उच्च गुणवत्ता के हस्तशिल्प उत्पादों और सेवाओं के विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता के रूप में विदेशों में भारतीय छवि को पेश करने वाली एक नोडल एजेंसी है I ईपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमार ने बताया कि साल 2021-22 के दौरान 33253.00 करोड़ रुपये (4459.76 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का निर्यात हुआ था जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में रुपये के संदर्भ में 29.49% जबकि डॉलर के संदर्भ में 28.90% की वृद्धि दर्ज की गई थी. वहीं 2021-22 के दौरान अमेरिका को 14117.64 करोड़ रुपये (1893.40 मिलियन अमेरिकी डॉलर) के हस्तशिल्प उत्पादों का निर्यात किया गया, इसमें पूर्व वर्ष की तुलना में रुपये के संदर्भ में 43.25% जबकि डॉलर के संदर्भ में 42.60% की वृद्धि दर्ज की गई.