टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (12/01/2023): दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासत गरमा गई है। आम आदमी पार्टी ने विज्ञापन पर 163.8 करोड रुपए खर्च किए हैं और इसे रिकवरी करने के लिए आम आदमी पार्टी को DIP ने नोटिस भेजा है, इस मुद्दे को लेकर दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला।
मनोज तिवारी ने कहा की केजरीवाल ने अपना और आम आदमी पार्टी का चेहरा चमकाने के लिए जनता के पैसे बर्बाद कर डाले, इस पर DIP ने केजरीवाल को 163.61 करोड़ ₹ का रिकवरी नोटिस भेजा है। मनोज तिवारी ने मांग किया कि आप के बैंक का खाता तुरंत प्रभाव से सीज होना चाहिए।
दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि भारतीय जनता पार्टी क्या चाहती है हम वही चाहते हैं जो दिल्ली के लोग चाहते है। हम वही चाहते हैं जो दिल्ली का हर टैक्स पेयर चाहता है। मनोज तिवारी ने कहा कि हम चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी का बैंक खाता तुरंत सीज कर देना चाहिए।
मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का चेहरा चमकाने के लिए दिल्ली के खजाने का इस्तमाल आप ने किया है। आम आदमी पार्टी का खाता सीज किया जाए क्योंकि यह पैसा आम आदमी पार्टी एक राजनीतिक पार्टी ने अपने उत्थान के लिए खर्च किया। जितने लोगों का चेहरा चमका है उनके खातों से रिकवरी हो। इनके 62 विधायक हैं इसमें जांच होनी चाहिए कि किन-किन लोगों का चेहरा चमका है।
सरकारी खजाने का पैसा दिल्ली से बाहर अन्य राज्यों में खर्चा हुआ है। दूसरा जो भारतीय जनता पार्टी की मांग है कि उनके कितने विधायक हैं उन लोगों ने जिस प्रकार से इस पैसे के खजाने की लूट की अपने ऊपर, वो रिकवर होना चाहिए। सरकार के धन का इतना बड़ा दुरुपयोग है कि मात्र हम इसको दुरुपयोग नहीं इसको लूट की संज्ञा में देंगे। ऐसी स्थिति में दिल्ली की जनता और दिल्ली का हर टैक्स पेयर दिल्ली का हर व्यक्ति यह चाहता है।
मनोज तिवारी ने कहा कि मनीष सिसोदिया जी की बौखलाहट से नहीं बल्कि हमारी संतुष्टि अरविंद केजरीवाल जी के जवाब से होगी। अरविंद केजरीवाल जी को सीधे आना चाहिए जवाब देना चाहिए और भारतीय जनता पार्टी की मांग है कि इस मुद्दे पर बिना किसी भेदभाव के बिना किसी ऐसी सोच के जिसमें सरकार का दबाव हो उसको मानते हुए इस पैसे का यथाशीघ्र ब्यौरा देना चाहिए।।