विज्ञापन विवाद पर AAP को नोटिस, मनीष सिसोदिया ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (12/01/2023): दिल्ली सरकार ने विज्ञापन में 10 दिनों के भीतर 163 करोड रुपए खर्च किए हैं। इसे लेकर दिल्ली में घमासान जारी है, एलजी ने दिल्ली सरकार से 163 करोड़ रुपए रिकवरी के आदेश दे दिए हैं। इस बाबत बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मांग किया है कि आम आदमी पार्टी के बैंक अकाउंट को सीज किया जाए।इसे लेकर दिल्ली के भीतर सियासत गरमा गई है।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि संविधान को ना मनाने वाली बीजेपी और कितना गिरेगी। दिल्ली सरकार के अफसरों पर असंवैधानिक नियंत्रण कर रही केंद्र सरकार। सूचना विभाग की आईएएस एलिस वाज ने बीजेपी के कहने पर सीएम केजरीवाल को राज्य के बाहर छपे सरकारी विज्ञापन के ₹163 Crore 10 दिन के अंदर जमा करने का आदेश दिया, जो गैर संवैधानिक है।

 

मनीष सिसोदिया ने कहा की दिल्ली के लोगों ने दो बार प्रचंड बहुमत देकर केजरीवाल जी को मैंडेट दिया कि इन अफसरों से गरीबों मजदूरों के लिए काम लीजिए, स्कूल और अस्पताल बनवाइए। लेकिन LG साहब के ज़रिए बीजेपी इन अफसरों के ऊपर असंवैधानिक कब्ज़ा बनाकर सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ़ राजनैतिक इस्तेमाल कर रही है। पिछले 1 महीने के दिल्ली के अख़बार बीजेपी कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम के विज्ञापनों से भरे पड़े हैं।

मनीष सिसोदिया ने कहा की क्या बीजेपी उन राज्यों के अफसरों से उत्तर प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड से पैसा वसूलने को कहेगी। बीजेपी अफ़सरों को मज़बूर कर रही है कि वो सीएम केजरीवाल को जनता के लिए काम ना करने दें। पार्टी के सचिव ने सूचना मांगी है कि ये कौन से विज्ञापन है। हम भी तो देखें क्या गैर कानूनी है हमारे एड में हमने एड्स की कॉपी मांगी है, आईपी सेक्रेटरी को हमने चिट्ठी लिखी है।।