टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (05/01/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं आज यानी गुरुवार को दिल्ली के लोधी रोड में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस और सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबरदस्त ठंड की वजह से दृश्यता भी कम हो गया है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, सुबह साढ़े पांच बजे पालम की दृश्यता 25 मीटर तो वहीं सफदरजंग की दृश्यता 50 मीटर दर्ज किया गया है।
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच रहने पर ‘बेहद घना कोहरा’, 51 मीटर से 200 मीटर के बीच ‘घना कोहरा’, 201 मीटर से 500 मीटर के बीच ‘मध्यम कोहरा’ और 501 से 1,000 मीटर के बीच रहने पर ‘हल्का कोहरा’ माना जाता है।
बता दें कि मौसम विज्ञान विभाग ने कल यानी बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के लिए आज यानी गुरुवार और शुक्रवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया था।।