टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (30/12/2022): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 31 दिसंबर शाम को मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न की वजह से दिल्ली के राजीव चौक इलाके के पास काफी भीड़भाड़ हो जाती है। इसी के मद्देनजर DMRC ने फैसला लिया है कि नए साल की पूर्व संध्या पर राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद यात्रियों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने DMRC के हवाले से दिया है।
DMRC से मिली जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर को नए साल की पूर्व संध्या पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन तक यात्रियों की एंट्री होगी। यात्री तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।