टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (30/12/2022): राजधानी दिल्ली के सीवरेज सिस्टम को बेहतर बनाने और दिल्ली के लैंडफिल साइट्स को खत्म करने के उद्देश्य से दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कल यानी गुरुवार को विशेषज्ञों के साथ बैठक किया। इस दौरान उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इजराइली विशेषज्ञों से सीवेज और वेस्ट मैनेजमेंट की तकनीक पर चर्चा किया। इस बात की जानकारी आम आदमी पार्टी ने कल यानी गुरुवार को ट्वीट करके दिया है।
आम आदमी पार्टी ने ट्वीट में लिखा है, “केजरीवाल सरकार दिल्ली में सीवेज सिस्टम विश्वस्तरीय बनाएगी। दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने इज़राइल के विशेषज्ञों के साथ वीडियो कांफ्रेंस की। सीवरेज सिस्टम बेहतर करने, लैंडफिल साइट्स खत्म करने पर हुई विशेषज्ञों से बातचीत किया। विशेषज्ञों की राय से एक्शन प्लान बनेगा और कूड़े के पहाड़ ख़त्म होंगे।”
बता दें कि विशेषज्ञों की राय से कार्य योजना तैयार किया जाएगा और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से कूड़े के पहाड़ को खत्म किया जाएगा।