कोरोना से निपटने को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने की उच्च स्तरीय बैठक

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (26/12/2022): चीन और अन्य देशों में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। इसे लेकर भारत में भी चिंताए बढ़ गई है। इसी के मद्देनजर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज यानी सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोविड से निपटने के लिए अरविंद केजरीवाल की सरकार तैयार है। साथ ही बताया कि ज़रूरी दवाइयों की कमी न हो इसके लिए 104 करोड़ रुपए का अतिरिक्त फंड जारी किया गया है।

उन्होंने अधिकारियों से अस्पताल बिस्तर-वेंटिलेटर, आईसीयू सुविधाएं, ऑक्सीजन-मेडिकल लॉजिस्टिक्स की जानकारी देने के लिए कहा है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि कोरोना से जुड़ी सुविधाओं के परीक्षण के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।