सीकर में खाटू श्यामजी के मंदिर में भगदड़ होने से 3 लोगों की मौत, पढ़ें पूरी खबर

 

टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (8/08/2022)

राजस्थान के सीकर में खाटू श्यामजी मंदिर में आज सुबह एक मासिक मेले के दौरान भगदड़ मच गया। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। और कई लोगों के घायल घायल होने की खबर है‌। 2 घायलों को जयपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त किया है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, “राजस्थान के खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में भगदड़ की ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण। इस घटना में जिन्होंने अपनों को खोया उन सभी परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। जो श्रद्धालु घायल हुए हैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”

बता दें कि राजस्थान के सीकर में खाटू श्यामजी मंदिर में आज सुबह लगभग 5:00 ये हादसा हुआ है। वहीं भगदड़ होने के कारण 3 लोगों की मौत हो गई, और कई लोग घायल हैं। मौके पर पुलिस मौजूद होने के कारण स्थिति को काबू में कर लिया गया है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।