आवारा कुत्तों और बंदरो से निपटने को लेकर की गई बैठक, क्या है मास्टरप्लान?

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (23 दिसंबर 2022): आम आदमी पार्टी के राजेंद्र नगर से विधायक दुर्गेश पाठक ने कल यानी गुरुवार को MCD आधिकारियों और पार्षदों के साथ की बैठक। इस बैठक में राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में आवारा पशुओं, कुत्तों, बंदरों से निपटने के लिए योजना बनाई गई है। इस बात की जानकारी आप विधायक दुर्गेश पाठक ने ट्वीट करके दिया है।

उन्होंने ट्वीट में कहा है, “चुनाव के दौरान बहुत सारे लोगों की स्ट्रीट डॉग्स को ले कर शिकायत थी। MCD आधिकारियों और दोनो पार्षदों के साथ बैठ कर पूरी विधानसभा में कुत्तों, बंदरों और आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए प्लानिंग की, इस विषय पर आने वाले समय में डिटेल प्लान ला कर इस समस्या का समाधान करेंगे।”

साथ ही आप विधायक दुर्गेश पाठक ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही वह इस समस्या पर विस्तृत योजना बनाकर समाधान करेंगे।”