शीतकालीन सत्र से पहले पीएम ने कहा – युवा सांसदों को मिले मौका

टेन न्यूज़ नेटवर्क,

नई दिल्ली (07/12/22): सदन के शीतकालीन सत्र से पहले पीएम मोदी ने कहा कि संसद का ये सत्र आजादी के अमृत काल में हो रहा है। एक ऐसे समय में हम मिल रहे हैं जब हमारे देश को G-20 की अध्यक्षता का अवसर मिला है। आज जिस प्रकार से भारत वैश्विक मंच पर अपनी भागीदारी बढ़ा रहा है ऐसे में ये अध्यक्षता हमें मिलना एक बहुत बड़ा अवसर है।

पीएम मोदी ने कहा कि इस सत्र में देश को विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए, वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों में भारत को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक नए अवसरों को ध्यान में रख कर कई महत्वपूर्ण निर्णय इस सत्र में करने का प्रयास किया जाएगा।