लाइसेंस के आवेदन के समय डुप्लिकेशन को रोकने के लिए नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम करेगा मदद

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (05/12/2022): केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज यानी सोमवार को एक कार्यक्रम में बताया कि लाइसेंस के आवेदन के समय डुप्लिकेशन को रोकने के लिए नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम मदद करेगा और इससे प्रक्रिया को भी तेजी से आगे बढ़ाने में मदद होगी।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि आज 27 केंद्रीय विभाग और 19 राज्य एंव केंद्र शासित प्रदेश इससे जुड़े हैं।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आगे बताया कि सरकारी की कुछ योजनाएं जैसे वाहन परिमार्जन नीति, इथेनॉल नीति, लेदर डेवलपमेंट नीति इसकी मदद से अमल में लाई जा रही है।