टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (28 नवंबर 2022): 14 नवंबर से 27 नवंबर तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2022 का हुआ समापन।14 दिन तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में बिहार, झारखंड एवं महाराष्ट्र को साझेदार के रूप में तथा केरल एवं उत्तर प्रदेश को फोकस राज्य के रूप में पुरस्कार दिया गया।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के आयुक्त एवं निदेशक मयूर माहेश्वरी ने उत्तर प्रदेश पवेलियन में समापन की घोषणा की, वहीं मेसर्स सुपर हाउस उन्नाव को प्रथम पुरस्कार 51हजार रुपए, मेसर्स स्पार्कलिंग ह्यूज जेम सेल गौतमबुद्ध नगर को दुतीय पुरस्कार 31हजार रूपए, मेसर्स तरन्नुम चिकन लखनऊ को तृतीय पुरस्कार 21हजार रुपए की राशि प्रदान की गई।
उत्तर प्रदेश का अयोध्या रेलवे स्टेशन बना आकर्षण का केंद्र
उत्तरप्रदेश पवेलियन में बने अयोध्या रेलवे स्टेशन का दृश्य एवं अयोध्या का मनोरम दृश्य आकर्षण का केंद्र बना रहा। मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 10लाख लोगों ने उत्तर प्रदेश पवेलियन में भाग लिया।
वहीं मथुरा का पेड़ा और अन्य मिठाई ने भी आगंतुकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। साथ ही उत्तर प्रदेश पवेलियन में 1.5 करोड़ से अधिक के व्यापार का अनुमान है।
मधुबनी पेंटिंग, मिथिला मखाना एवं भागलपुरी सिल्क ने मचाई धूम
व्यापार मेला में बिहार पवेलियन में मधुबनी पेंटिंग, मिथिला मखाना एवं भागलपुरी सिल्क के प्रति ग्राहकों एवं आगंतुकों में विशेष आकर्षण दिखा। वहीं मधुबनी पेंटिंग का स्टॉल लगाने वाले राजनगर मधुबनी के पुष्कर बताते हैं कि यह मेला उनके लिए काफी बढ़िया एवं लाभप्रद रहा। मधुबनी पेंटिंग के प्रति लोगों का खास आकर्षण दिखा।
मिथिला मखाना का स्टॉल लगाने वाले आशीष कुमार ने टेन न्यूज संवाददाता रंजन अभिषेक से बातचीत में बताया कि आने वाले दिनों में लघु उद्योग एवं मध्यम उद्योग और उद्यमिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले युवाओं का भविष्य उज्ज्वल है। साथ ही उन्होंने कहा व्यापार मेले के विषय में बताते हुए कहा कि काफी बढ़िया एवं लाभप्रद रहा।
किन राज्यों को मिला सम्मान
बिहार, झारखंड एवं महाराष्ट्र को साझेदार राज्य के रूप में गोल्ड अवार्ड दिया गया। वहीं केरल और उत्तर प्रदेश को फोकस राज्य के रूप में गोल्ड अवार्ड दिया गया। ओडिसा को स्पेशल अप्रिशिएशन अवार्ड एवं मध्य प्रदेश को ब्रॉन्ज अवार्ड दिया गया।।