छठ महापर्व को लेकर दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, प्रति वार्ड को मिलेंगे चालीस हजार रुपए

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (20 अक्टूबर 2023): दिल्ली सरकार ने छठ पूजा को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) छठ घाटों तक पहुंच मार्गों पर स्ट्रीट लाइटिंग के लिए प्रति वार्ड 40,000 रुपये आवंटित करने का ऐलान किया है। एमसीडी ने शुक्रवार को बयान जारी कर यह ऐलान किया है।

एमसीडी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, एमसीडी छठ घाटों तक पहुंच मार्गों पर स्ट्रीट लाइटिंग के लिए प्रति वार्ड 40,000 रुपये आवंटित की है। यह पैसे प्रति वार्ड दो घाटों को प्रदान किए जाएंगे। इन पैसों का उपयोग छठ पूजा महोत्सव के लिए सुविधाएं प्रदान करने के लिए किया जाएगा।

बता दें कि पंचांग के अनुसार छठ पूजा कार्तिक महीने में शुक्ल पक्ष की छठी तिथि को मनाया जाता है। इस साल छठ का महापर्व 17 नवंबर से 20 नवंबर तक मनाई जाएगी। 17 नवंबर को नहाय-खाय, 18 नवंबर को खरना, 19 नवंबर को डूबते सूर्य का अर्घ्य और 20 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, इसी के साथ इस महापर्व का समापन हो जाएगा।।