वीडियो लीक मामले में दिल्ली HC जाएंगे सत्येंद्र जैन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (24/11/2022): मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कल यानी बुधवार को दिल्ली कोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर अदालत से यह मांग की थी कि मीडिया को उनसे संबंधित सीसीटीवी की किसी भी क्लिप को प्रसारित करने से रोका जाए। वहीं आज सत्येंद्र जैन की ओर से पेश सीनियर वकील राहुल मेहरा ने उस अर्जी को वापस ले लिया है। इस मामले में अब सत्येंद्र जैन के वकील उच्च न्यायालय का रुख करेंगे।

बता दें कि आप नेता सत्येंद्र जैन ने एक के बाद एक सीसीटीवी फुटेज वायरल होने पर कोर्ट का रुख किया था। उन्होंने कोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर अदालत से मांग की थी कि सीसीटीवी की किसी भी क्लिप को मीडिया में प्रसारित होने से रोकें।

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने 30 मई को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था और तब से वो दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं।