सामाजिक संस्थानों, कॉरपोरेट्स एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का सार्थक प्रयास: ‘पॉजिटिव’ ऋषिकुमार

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (24 नवंबर 2022): राजधानी दिल्ली में आयोजित 2nd नेशनल सम्मिट ऑन लीडरशिप इन पॉजिटिविटी एंड जेम्स पॉजिटिविटी अवार्ड 2022 कार्यक्रम में भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह सहित गणमान्य हस्तियों ने भाग लिया।

इसी क्रम में पॉजिटिव ऋषि कुमार ने टेन न्यूज नेटवर्क से खास बातचीत में कहा कि मैं यहां उपस्थित सभी अतिथियों का आभारी हूं,और विशेष रूप से टेन न्यूज नेटवर्क का जिन्होंने सदैव सामाजिक एवं सकारात्मक कार्यों को प्रखरता पूर्वक प्रकाशित एवं प्रसारित किया है है।

आज के नेशनल सम्मिट ऑन लीडरशिप इन पॉजिटिविटी एंड जेम्स पॉजिटिविटी अवार्ड 2022 का जो उद्देश्य रहा वो यह कि सामाजिक संस्थाएं, कॉरपोरेट्स को एकजुट करना और डॉ मुले का जो दूरदर्शी विजन है ‘मूवमेंट ऑफ पॉजिटिविटी ‘ के अंतर्गत सभी को एकदूसरे से जोड़कर देश के भविष्य के लिए अगले 25 सालों में हम क्या बेहतर कर सकते हैं उसका नियोजन करना है । इस कड़ी को और मजबूत करने के लिए आज हमारे सभी साथी जो अपने अपने स्तर से सामाजिक कार्यों में संलग्न रहते हैं उन सभी को एकजुट करना, कई सांस्कृतिक संस्थान है उन सभी को जोड़ना ताकि भारत के ऐतिहासिक संस्कृति को लोगों के सामने रूबरू कर पाए।

 

आखिरी में ‘पॉजिटिव’ ऋषि कुमार ने भारत के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उपस्थिति में कार्यक्रम का शुरुआत होना बहुत बड़ी बात है।

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में आयोजित 2nd National Summit On Leadership in Positivity and Gems Positivity Award 2022 कार्यक्रम में भारत के डॉक्टर प्रकाश – डॉक्टर मंदाकिनी आमटे को Life Time Achievement award से सम्मानित किया । साथ ही कई उद्यमी , समाज सेवक एवं कलाकारों का भी सम्मान किया ।