सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी के बाद उठे विवाद से कांग्रेस बैकफुट पर

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (24 नवंबर 2022): स्वतंत्रता सेनानी सावरकर पर अंग्रेजों की मदद का लगाने के आरोप के बाद उठे विवाद के बाद कांग्रेस अब बैकफुट पर है और इस मामले से दूर भागती दिखाई दे रही है। कांग्रेस अब सफाई देने के बजाए मामले को खत्म करने की बात कह रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बुधवार को कहा कि सावरकर का मुद्दा अब समाप्त हो गया है और राहुल अब केवल भारत जोड़ो यात्रा पर ध्यान दे रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने सावरकर को लेकर उठे मामले से बचते हुए कहा कि सावरकर का अध्याय अब बंद हो गया है। वे मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के महाराष्ट्र चरण के दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी और डर के मारे दया याचिका लिखी थी। उन्होंने सावरकर को भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का प्रतीक भी बताया था। उनकी इस टिप्पणी की भाजपा और अन्य राजनीतिक संगठनों ने आलोचना की थी।।