टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (16/11/2022): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में पिछले कई दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने वसंत कुंज का दौरा किया। साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर नाले तोड़ने का आरोप लगाया है।
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि वसंत कुंज के अंदर करीब तीन-चार दिनों से पानी की भीषण किल्लत थी। मैं सभी वसंत कुंज वासियों के साथ हूं और मैं उनकी परेशानियों के लिए माफी चाहता हूं, कि इतनी बड़ी समस्या करीब तीन-चार दिन तक सहना पड़ा और इससे करीब 40000 से 50000 लोग प्रभावित थे।
उन्होंने आगे बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार पानी की सप्लाई कर रहा था, लेकिन यहां पानी नहीं पहुँच रही थी। हमें पता चला कि यहां एक नाला है जहां पाइपलाइन का पहुँच (Access) है। पाइपलाइन को चालाकी से तोड़ा गया ताकि सारा पानी नाले में चला जाए।।