टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (16/11/2022): दिल्ली के प्रगति मैदान में लगे 41वें व्यापार मेले में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
उत्तर प्रदेश पवेलियन में लगे तमाम स्टॉल पर जाकर योगी आदित्यनाथ ने व्यापारियों एवं कलाकारों से उनकी कला और उत्पाद के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज देश और उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो सोच है लोकल फॉर वोकल उस सोच को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी जिलों के स्टॉल इस बार प्रगति मैदान उत्तर प्रदेश पवेलियन में लगे हुए हैं।
इसके साथ योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छोटे उद्योग लघु उद्योग मध्यम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की अच्छी पहल है, और उत्तर प्रदेश सरकार अपनी सहभागिता को बखूबी निभा रहा है। आज भारत की पहचान औद्योगिक जगत में वैश्विक स्तर पर पहुंची है।।