टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (23 अक्टूबर 2022): दिल्ली-हावड़ा रूट पर कानपुर-प्रयागराज के बीच फतेहपुर के पास एक मालगाड़ी के बेपटरी होने से यातायात बाधित हो गया। यह मालगाड़ी डाउन ट्रैक पर खड़ी थी। सुबह साढ़े 10 बजे के करीब यह हादसा हुआ। 7 कोच एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए। अप और डाउन दोनों ट्रैक बाधित हो गए। रेलवे के इंजीनियरों का कहना है कि शाम तक यह रूट सामान्य हो सकेगा। रेलवे रूट बाधित होने के चलते वंदे भारत सहित कई यात्री ट्रेनें भी फंसी हैं। करीब 12 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। हादसे की वजह दिवाली की छुट्टी पर अपने घरों को जा रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को बिंदकी से वापस कानपुर भेजा गया। अब यह ट्रेन लखनऊ के रास्ते वाराणसी भेजी जाएगी। कानपुर आने वाली चौरी-चौरा एक्सप्रेस खागा से निरस्त कर दी गई है। यह पूरी ट्रेन खागा में खाली हुई। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे फतेहपुर से 32 खाली वैगन लेकर मालगाड़ी पास हुई। मिठनापुर रेलवे क्रॉसिंग पर इंजन से छठे वैगन के पहिए से तेज आवाज आ रही थी। ट्रेन जैसे ही स्पीड पकड़़ते हुए रमवां स्टेशन से तीन किमी आगे बढ़ी तभी इंजन समेत पांच बोगियां आगे निकल गईं। तेज आवाज के साथ पीछे की कई बोरियां एक दूसरे पर चढ़ गईं। कुछ बोगियों के परखचे तक उड़ गए।
बोगियों के ओएचई के पोल से टकराने से आसपास खेतों में काम कर रहे लोग सहम गए। तेज आवाज सुनकर रेल कर्मचारी मौके पर पहुंचे। रमवां स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल रूम को जानकारी दी। प्रयागराज से रेल इंजीनियर्स की टीम मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गई। उधर, वंदे भारत एक्सप्रेस, चौरीचौरा एक्सप्रेस, कालका एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट, महानंदा और मुरी एक्सप्रेस समेत दर्जन भर ट्रेनें बाधित हो गई।