आबकारी नीति के बाद डीटीसी बसों की खरीदारी में भ्रष्टाचार का आरोप, एलजी ने सीबीआई जांच को दी मंजूरी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (11/09/2022): दिल्ली सरकार की अभी आबकारी नीति मामले में मुश्किलें कम भी नहीं हुई थी वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने डीटीसी द्वारा 1000 लो-फ्लोर बसों की खरीद में अनियमितता और भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई जांच की मंजूरी दे दिया है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से एलजी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, “DTC द्वारा 1000 लो-फ्लोर बसों की खरीद में अनियमितता और भ्रष्टाचार के मामले में एलजी सचिवालय को मिली शिकायत पर सीबीआई को जांच सौंपने के मुख्य सचिव के प्रस्ताव को दिल्ली के उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी है।”