टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (07/09/2022): दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र जो NEET और JEE जैसी प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेकर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाना चाहते हैं उनके लिए खुशी की खबर है। दरअसल दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 11 वीं में पढ़ने वाले साइंस स्ट्रीम के छात्रों को दिल्ली सरकार की ओर से निःशुल्क जेईई और नीट की कोचिंग मुहैया कराया जाएगा। इसे लेकर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गया है। इस कोचिंग से उन छात्रों को काफी मदद मिलेगा जो पैसे की तंगी की वजह से कोचिंग नहीं ले पाता हैं।
वहीं कक्षा 11वीं के साइंस स्ट्रीम के छात्र बैच 2022-23 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। छात्र इस लिंक पर https://bit.ly/3qbYltH क्लिक करके निःशुल्क कोचिंग के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
आपको बता दें कि छात्रों को कोचिंग उपलब्ध कराने के लिए एक संस्था से करार किया गया है। परिपत्र के अनुसार मई में कक्षा 12 वीं के छात्रों के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया था जो अभी भी चल रहा है।।