दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पंजाब के मोहाली फेज-5 में ‘आम आदमी क्लीनिक’ का किया दौरा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (17/08/2022): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी ‘स्वास्थ्य क्रांति’ की शुरुआत हो चुकी है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज यानी बुधवार को पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा के साथ पंजाब के मोहाली फेज-5 में ‘आम आदमी क्लीनिक’ का दौरा किए । इस बात की जानकारी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दिया हैं।

उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “भगवंत मान सरकार ने पंजाब के पहले 100 मोहल्ला क्लीनिकों की शुरुआत की है। यहां हर नागरिक को फ्री में इलाज, दवाईयां, मेडिकल टेस्ट उपलब्ध है। आज पंजाब स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा जी के साथ इनमे से एक का दौरा किया। यह अरविंद केजरीवाल जी की काम की राजनीति है, जो कहते है कर दिखाते है।”

बता दें कि पंजाब में 100 ‘आम आदमी क्लीनिक’ की शुरुआत की गई है, जिसमें लोगों को मुफ्त में इलाज किया जाता है। इसके अलावा दवाईयां और मेडिकल टेस्ट भी मुफ्त में किया जाता है।।