राजधानी दिल्ली में चाइनीज मांझा बैन होने के बावजूद बिका, 3 लोगों की गई जान

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (16/08/2022): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चाइनीज मांझे के बैन होने के बावजूद चाइनीज मांझे को बेचा गया। वहीं दिल्ली में पिछले 20 दिनों में चाइनीज मांझे से करीब 3 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं पुलिस भी चाइनीज मांझा बेचने वालों पर कड़ी नजर रखे हुए थी, फिर भी चाइनीज मांझा को धड़ल्ले से बेचा गया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई लोग चाइनीज मांझा से पतंग उड़ाते दिखे तो कई दुकानदार चोरी-छिपे चाइनीज मांझा बेच रहे थे। जिसके कारण कई लोगों की मौत हो गया और कई पक्षियों की मृत्यु हो गई । बता दें कि पुलिस लापरवाही से हुई मौत की धारा में मामला दर्ज कर जांच कर रही हैं।

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक 2017 में पहली बार बैन लगने के बाद से जुलाई, 2022 तक चाइनीज मांझे से 6 लागों की जान जा चुका है।