वाणिज्य दूतावास पानी की समस्या को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखा पत्र

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (05/08/2022): दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि मॉन्टेनेग्रो के वाणिज्य दूतावास से दिल्ली जल बोर्ड द्वारा पानी की आपूर्ति न होने, टैंकरों की अनुपलब्धता और कम दबाव पर गंदे पानी के संबंध में शिकायतें प्राप्त हुई है। उन्होंने इस पर संज्ञान लेते हुए ट्विटर पर मॉन्टेनेग्रो के वाणिज्य दूतावास का पत्र शेयर किया है।

साथ ही उन्होंने सीएस को निर्देश दिया है कि वह जल्द ही इस समस्या का समाधान करें। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सलाह दिया है कि वे ऐसे मामलों को संबोधित करें जो विश्व स्तर पर भारत की छवि को प्रभावित करते हैं।

बता दें कि मॉन्टेनेग्रो ने पत्र में लिखा है, “दो दिनों से वाणिज्य दूतावास को पानी की आपूर्ति नहीं किया गया है और दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि वे पानी के टैंकर भेजेंगे। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पानी की आपूर्ति कम दबाव और गंदा है।”