टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (27/07/2022): गुजरात में ज़हरीली शराब से हुई मौतों के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के बाहर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी ने गुजरात में जहरीली शराब से हुई 55 लोगों के मौत का जिम्मेदार गुजरात के मुख्यमंत्री को ठहराया है। वहीं आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन कर गुजरात के मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा है।
इस विरोध प्रदर्शन में दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम उनके साथ तीमारपुर से आप विधायक दिलीप कुमार पांडेय और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। इस बात की जानकारी आम आदमी पार्टी ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दिया है।
आम आदमी पार्टी ने ट्वीट में लिखा है, “शराब माफ़िया BJP के ख़िलाफ़ AAP का हल्ला बोल! गुजरात में ज़हरीली शराब से हुई मौतों के ख़िलाफ़ AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने BJP कार्यालय के बाहर ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। 55 लोगों की मौत का ज़िम्मेदार BJP सरकार के CM इस्तीफ़ा दें।”