वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कल होगी सुनवाई, हिन्दु पक्ष रखेंगे अपनी दलीलें

टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (14/07/2022)

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज यानी गुरुवार को जिला अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान हिंदू पक्ष ने अपनी दलीलें रखी । हिंदू पक्ष की दलीलें पूरा नहीं होने के कारण अब इस मामले की अगली सुनवाई कल यानी 15 जुलाई को की जाएगी। लगातार तीसरे दिन हिंदू पक्ष रखेंगे अपनी दलील।

इस मामले में हिंदू पक्ष के वकील वी. जैन ने बताया कि आज हमने कोर्ट के सामने अपनी दलीलें पेश की। हमने वक्फ एक्ट पर अपना पक्ष रखा है। हमने साक्ष्य अधिनियम की धारा 13बी और धारा 43 के बारे में भी बात की। कोर्ट मामले की अगली सुनवाई कल दोपहर 2:15 बजे करेगी।

बता दें कि कल हिंदू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन ने कोर्ट में कहा कि मुस्लिम पक्ष जिस जमीन पर अपना दावा कर रहा है वो जमीन आदि विश्वेश्वर महादेव की है। उस पर जबरदस्ती नमाज पढ़ा जा रहा है।