टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (14/07/2022): राजधानी दिल्ली में पुलिस-पब्लिक के संबंध को बेहतर बनाने के लिए कल यानी बुधवार को ‘मिशन कर्मयोगी कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम’ की शुरुआत की गई। इस प्रोग्राम के अंतर्गत पुलिस कर्मियों को सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग दिया जाएगा। इस बात की जानकारी दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल पर तस्वीरें शेयर करके दिया है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप पुलिस-पब्लिक संबंध को बेहतर बनाने के लिए ‘मिशन कर्मयोगी कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम’ की शुरुआत की गई। जिसके तहत पुलिस कर्मियों को सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की मौजूदगी में पुलिस के 360 मास्टर्स ट्रेनर्स का चयन किया गया है। इन्हें उपयुक्त रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे इसे पुलिस स्टेशनों, यातायात और सीपीसीआर के लगभग 35000 फ्रंटलाइन पुलिस कर्मियों तक पहुंचाएंगे।