‘कांग्रेस पार्टी को आतंकवाद के समर्थन के लिए देश से माफी मांगना चाहिए’: संबित पात्रा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (10/07/2022): भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी आतंकवाद को लेकर एक दूसरे पर सवाल उठा रहे हैं।

दरअसल कल शनिवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा आतंकवाद को लेकर प्रेस कांफ्रेंस किया गया था जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि “भाजपा का आतंकवाद से नाता है? ये रिश्ता क्या कहलाता है?” कांग्रेस पार्टी के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को आतंकवाद के समर्थन के लिए देश से माफी मांगना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ‘अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं’, ‘तुम कितने अफजल मारोगे, हर घर से अफजल निकलेगा’ इस प्रकार के बयानों का समर्थन करने वाले राहुल गांधी को आज शर्म आनी चाहिए, अपने गिरेबां में झांकना चाहिए कि आतंकवाद को लेकर आप प्रेस कांफ्रेंस करा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को आतंकवाद को लेकर एक माफीनामा, एक माफी करार लिखना चाहिए कि किस उन्होंने विगत इतने वर्षों तक और खास करके 10 वर्ष का यूपीए का शासन काल 2004 से 2014 तक रहा था उस समय उन्होंने किस तरह आतंकवाद को बढ़ावा दिया है।