टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (07/07/2022): दिल्ली उच्च न्यायालय से दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत मिला है। दरअसल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार हुए सत्येंद्र जैन को पद से हटाने की मांग वाली याचिका को दिल्ली उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया है। याचिका में मांग किया गया था कि सत्येंद्र जैन को दिल्ली सरकार की कैबिनेट से बर्खास्त किया जाए, लेकिन कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक याचिका में कहा गया है कि “हिरासत में जैन अभी भी एक कैबिनेट मंत्री के भत्तों और विशेषाधिकारों का आनंद ले रहे हैं, जबकि उन पर गंभीर आरोपों के तहत कथित रूप से आरोप लगाया गया है, जिसके लिए कड़ी सजा दी जा सकती है।”
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 30 मई को गिरफ्तार किया गया था और तब से वह प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं।