टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (01/06/22): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा की कश्मीरी पंडित कश्मीर छोड़ने पर मज़बूर हैं। 90 के दशक का दौर वापस आ रहा है। केंद्र सरकार से गुज़ारिश है कि कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा दी जाए। उनकी आवाज़ ना दबाई जाए। उन्हें बसाने के लिए एक साथ काम करना होगा, हमारी जो भूमिका होगी, हम निभाने के लिए तैयार हैं।
केजरीवाल ने कहा की कश्मीरी पंडित की सिर्फ़ एक ही मांग है सुरक्ष। राहुल भट, रागनी बाला जैसे 16 कश्मीरी पंडितों को आतंकवादियों ने चुन-चुन कर मार दिया और केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही। विरोध करने पर कश्मीरी पंडितों को उनकी कॉलोनी में बंद किया गया। ये कैसा न्याय?
केजरीवाल ने कहा की आज कश्मीरी पंडित बहुत दुःखी हैं, उनकी एक ही मांग है, आतंकियों से सुरक्षा दी जाए। वे वापस जाकर बसे थे, लेकिन फिर वही हो रहा है जो 90 के दशक में हुआ था, चुन-चुनकर मारा जा रहा है।