हार्दिक पटेल का मास्टरस्ट्रोक: 2 जून को भाजपा में होंगे शामिल, पढ़े पूरी रिपोर्ट

गुजरात के युवा पाटीदार नेता 2 जून को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं। आपको बता दें कि भाजपा के सूत्रों एवं ANI के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार हार्दिक 2 जून को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं। हाल ही में उन्होने कांग्रेस से इस्तीफा दिया है।

इस्तीफे के बाद हार्दिक ने लगाए थे बड़े आरोप

हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफ़ा देने के बाद अब हार्दिक पटेल के भाजपा में शामिल होने की कवायद जोरों पर है। आपको बता दें कि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से अपना नाता तोड़ने के बाद कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि “कांग्रेस के नेताओं का ध्यान मुद्दों और समस्याओं पर होने के बजाय शीर्ष नेतृत्व को सैंडविच और चिकेन खिलाने पर होता है।”

2 जून को भाजपा में होंगे शामिल

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद यह चर्चा जोरों पर था कि अब हार्दिक पटेल का अगला कदम क्या होगा। हालांकि राजनीतिक पंडितो द्वारा लम्बे समय से यह कवायद लगाई जा रही थी कि हार्दिक पटेल जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। अब इन सभी कयासों पर विराम लग चुकी है और हार्दिक पटेल 2 जून को भाजपा में होंगे शामिल।