टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (31 मई 2022): पंजाब में मशहूर गायक सिद्धु मूसेवाला की हत्या के बाद लगातार पंजाब सरकार कानून व्यवस्था को लेकर बैकफुट पर नजर आ रही है। विपक्षी सियासी पार्टियां लगातार पंजाब की कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी की नवगठित सरकार पर हमला बोल रही है।
राजनीति छोड़कर सभी लोग न्याय की बात करें
आप नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सिद्धू हत्याकांड मामले पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि “हमसभी लोगों को इस समय राजनीति छोड़कर सिद्धू हत्याकांड में दोषियों को सजा दिलाने के लिए सभी लोगों को एकसाथ आना चाहिए।”
केंद्रीय मंत्री का जोरदार पलटवार
मीनाक्षी लेखी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि “ये बहुत ग़लत हुआ है। इन(AAP) लोगों की सरकार दिल्ली में भी है, लेकिन दिल्ली में पुलिस और क़ानून व्यवस्था केंद्र सरकार के हाथ में है। यहां(पंजाब) 40 दिन के अंदर 90 से ज्यादा लोग मर चुके हैं: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, चंडीगढ़ ”
“स्टैंड अप कॉमेडियन होना एक बात है और क़ानून व्यवस्था को संभालना दूसरी चीज है। जल्द न्याय मिलना चाहिए: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी”